भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है
पहले दिन भारतीय टीम ने छह विकेट पर 278 बनाए थे. पुजारा और श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए शानादार पारियां खेली हैं.
पहले दिन के खेल के आकर्षण का केंद्र चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर रहे. चेतेश्वर पुजारा ने जहां 90 रनों की पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर पहले दिन 82 रन पर नाबाद लौटे थे.
श्रेयस और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की पार्टरनरशिप की. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पहली पारी में नहीं चल पाया और वह महज 1 रन बना सके
वहीं केएल राहुल (22), शुभमन गिल (20) और ऋषभ पंत (46) कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे पाए.